जबलपुर। जिले के 12 सौ से अधिक सराफा व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे दे दिए। सराफा में एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी टैक्स का विरोध करते व्यापारियों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से इस्तीफे नगर भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर को सौंपे। व्यापारियों का आक्रोश चरम पर आ पहुंचा है और सोमवार को ट्रेन रोककर सरकार का विरोध करने वाले सराफा कारोबारियों ने आज भाजपा से इस्तीफे देकर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। सराफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनूप अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए सरकार की कुनीति के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की जानकारी दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि केंद्र सरकार तानाशाही पूर्वक जनता पर नियम थोप रही है।

ये भी पढ़ें -छोटे परदे की बहुरानी है इस बाबा की दीवानी …

एक माह से दुकानें बंद
सराफा व्यापारियों ने तीन मार्च से अपने आंदोलन को गति दी है। इस दौरान कारोबारियों ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपने प्रतिष्ठान बंद कर सराफा कारोबार को ठप कर रखा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने देशभर के सराफा व्यापारियों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। नए बजट में सरकार के इस निर्णय का विरोध करते कारोबारी निरंतर आंदोलन पर डटे हुए हैं। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन निरंतर जारी रखा जाएगा।