चौदहवीं विधानसभा का पहला औपचारिक सत्र [बजट] तीन मार्च से होगा। लोकसभा चुनाव की छाया में होने वाले इस सत्र की अवधि मात्र तीन दिन की रहेगी। इस दौरान सरकार की ओर से चुनाव हो जाने तक जरूरी खर्चो के लिए लेखानुदान प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी की जाएगी।

विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल रामनरेश यादव ने मुहर लगाकर फाइल भेज दी है। सत्र तीन से पांच मार्च तक चलेगा। इस दौरान सिर्फ शासकीय कार्य होगा। इसमें लेखानुदान सहित विभिन्न विभागों के संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। सरकार की ओर से कुछ रिपोर्ट भी टेबल की जा सकती हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते से विधायकों के प्रश्न लगाने का सिलसिला शुरू होगा जो सत्र के एक सप्ताह पहले तक चलेगा।

विधायकों को आवास आवंटित

विधानसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक विश्रामगृह और अध्यक्षीय पूल के आवासों का आवंटन कर दिया है। सदस्यों की मांग के अनुसार विश्रामगृह के विभिन्न खंडों में आवास दिए गए हैं।