Image result for sensex
सेंसेक्‍स 38750 के फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. अच्‍छी खरीददारी की वजह से शुक्रवार को सेंसेक्‍स 180 अंक मजबूत होकर 38700 का स्तर पार कर गया. शुरुआती कुछ मिनटों में सेंसेक्‍स 39750 के स्‍तर पर रहा.  वहीं निफ्टी भी मजबूती के साथ 11625 के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में आईटी, फार्मा और मेटल सहित हर प्रमुख सेक्टर में तेजी है. रियल्टी शेयरों पर हल्का दबाव दिख रहा है.

गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 412.84 अंकों की तेजी के साथ 38,545.72 पर और निफ्टी 124.95 अंकों की तेजी के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,593.65 के ऊपरी स्तर और 38,148.44 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 11,588.50 के ऊपरी और 11,452.45 के निचले स्तर पर रहा.

सेंसेक्स के एचसीएल टेक (3.84 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.36 फीसदी), यस बैंक (2.71 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.64 फीसदी) और , सनफार्मा (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. वहीं गिरावट वाले शेयर ओएनजीसी (2.06 फीसदी), टाटा स्टील (1.73 फीसदी), बजाज ऑटो (1.53 फीसदी),पॉवरग्रिड (1.00 फीसदी) और एनटीपीसी (0.80 फीसदी) हैं.

टाटा स्टील ने 403.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

 इस बीच टाटा स्टील ने टाटा मेटलिक्स के करीब 403.79 करोड़ रुपये के शेयर और परिवर्तनीय वारंटों का अधिग्रहण किया है. टाटा मेटलिक्स देश की प्रमुख उच्च गुणवत्ता वाले पिग आयरन की उत्पादक कंपनियों में से एक है. कंपनी का पश्चिम बंगाल, खड़गपुर में अत्याधुनिक कारखाना है.  टाटा स्टील के मुताबिक उसने टाटा मेटलिक्स के 27.97 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है. यह अधिग्रहण 642 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 179.57 करोड़ रुपये का किया गया. कंपनी ने इसके अलावा 642 रुपये प्रति वारंट के मूल्य पर 34.92 लाख वारंट की भी खरीदारी की है.

रुपया 10 पैसे मजबूत

वहीं शुक्रवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 69.24 प्रति डॉलर पर है. बता दें कि गुरुवार को रुपया करीब 47 पैसे कमजोर होकर 69.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इससे पहले बुधवार को रुपया महज 2 पैसे की गिरावट के साथ 68.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.