योगी आदित्यनाथ आज होंगे नए घर में शिफ्ट, आजम की कोठी में दिनेश शर्मा और शिवपाल के बंगले में केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने नए घर में नवरात्रि के मौके पर प्रवेश करने जा रहे हैं. योगी के साथ 40 मंत्रियों को भी बंगले अलॉट कर दिए गए हैं, जिनमें से कुछ आज ही प्रवेश कर रहे हैं. आजम खान की विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सफेद रंग का आलीशान सरकारी कोठी को अब उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को अलॉट कर दिया गया है. इसी तरह मुख्यमंत्री आवास के बगल में कालीदास मार्ग पर 7 नंबर का बंगला जिसमें शिवपाल यादव रहा करते थे उसे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को दिया गया है. राजाभैया के बंगले में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही रहेंगे. वह कई कैबिनेट मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं.


गोरखपुर से 7 पुरोहित आए थे, जिन्होंने यहां पूजा की और गंगाजल छिड़का, जिसे कहा गया कि ये शुद्धिकरण कर रहे हैं. गेट पर हल्दी से ‘स्वास्तिक’ और ‘ऊँ’ बनाया गया. सारे दरवाजों को फूलों से सजाया गया था. बंगले की छतों पर भगवा रंग के कपड़ों से सजावट की गई थी. मुख्यमंत्री खुद भी पूजा में शामिल हुए थे.

yogi cm house