नई दिल्ली.बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ गया हूं। ये मेरी घर वापसी है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है। मेरे पिता गदर पार्टी में थे। मैं लोगों के कहने की परवाह नहीं करता।” पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल के बारे में सिद्धू ने कहा, ”अब बादलों का तख्त गिराएंगे। बादलो! सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। अकाली दल कभी पवित्र जमात था। अब जायदाद बन गया है। बीजेपी के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं था। लेकिन वे कहते थे (अकालियों से) अलायंस, मैं कहता था पंजाब की बात करो।
कुछ लोगों ने पंजाब को खोखला कर दिया…
 – सिद्धू ने कहा, “मैं अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ गया हूं। ये मेरी घर वापसी है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है।”
– “मेरे पिता गदर पार्टी में थे। जेल भी गए।”
– “मैं लोगों के कहने की परवाह नहीं करता। लोग कहते हैं कि सिद्धू पार्टी को मां कहता था। लेकिन मां तो कैकेयी भी थी।”
– “ये आप तय कर लो कि कैकेयी कौन हैं? ये आप देख लो कि पंजाब में मंथरा का रोल किसने निभाया। ये सिद्धू नहीं कहता, राजेश खन्ना बहुत पहले कह गए। वो भी कांग्रेसी थे।”
– “सवाल ये है कि क्या ये सिद्धू की निजी लड़ाई है। ये पंजाब के अस्तित्व, गैरत की लड़ाई है। एक माध्यम चाहिए था, मिल गया।”
– “अब अलख जगाऊंगा। पंजाब हमारा गौरव है। किसान को भिखारी बना दिया। क्या किसी को हलाहल विष नहीं पीना होगा।”
– “भाग, बाबा बादल भाग। पंजाब की जनता आती है। ये प्रण है सिद्धू का।”
‘ड्रग्स दूसरे राज्यों में क्यों नहीं बिकता’
– सिद्धू ने कहा, “मैं हैरान हूं कि कोई नहीं बोला कि ड्रग्स सच्चाई है।”
– “ये चिट्टा (ड्रग्स) गुजरात, राजस्थान में क्यों नहीं बिकता। पंजाब में ड्रग्स पेडलर्स और पुलिस की मिलीभगत है।”
– सिद्धू बोले, “पंजाब इस मुल्क की ढाल थी, इसे खोखला कर दिया।”
– “जिनके चेहरे पर नूर था, आज पेंसिल जैसे हो गए हैं।”
– “बूटा सिंह को यादकर आज भी रूह कांप जाती है। वो कहते थे कि मैंने हर मुश्किल झेली लेकिन अपने पोते को नाली में गिरा नहीं देख सकता।”
– “पंजाब के ऊपर फिल्में बन रही है। सिद्धू की लड़ाई मातृभूमि के लिए है।”
– “जो समय चिंता में गया, वो कूड़ेदान में गया। जो चिंतन में गया, वो ही सही है।”
– “क्या कोई भगत सिंह सामने आएगा।”
‘पंजाब के कर्ज को खत्म करना है’
– सिद्धू बोले, “ये मेरा मंसूबा है कि हम सब पंजाब को उबारें। राज्य पर 1 लाख 88 हजार करोड़ का कर्ज है।”
– “पार्टियां अच्छी-बुरी नहीं होतीं, उसे चलाने वाले लोग बुरे होते हैं। अकाली दल आज किसी की जायदाद बन गया है।”
– “मैं लोगों को बताऊंगा कि 2 लाख करोड़ का कर्जा कैसे हुआ।”
– “छोटे बादल साहब ऑक्सफोर्ड से पढ़कर आए हैं। मैं बताऊंगा कि ये धंधा करते हैं। पंजाब के ऊपर तुमने सुखविलास बना लिया है।”
– “पंजाब में मुंसिफ, कातिल बन गए हैं।”
– “अब तो मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। अब लड़ूंगा या मरूंगा।”
‘अपराधी को डर होना चाहिए’
– रोडमैप पर सिद्धू बोले, “अपराधी को डर होना चाहिए। सिंगापुर में क्यों नहीं ड्रग्स बिकता। क्योंकि वहां डर होता है कि सीधे जेल हो जाएगी।”
– “हम कानून बनाएंगे कि कोई ड्रग्स का कारोबार करता मिल गया तो उसे सजा देंगे। कांग्रेस का तो इस पर सीधा एजेंडा है। ये सब बातों से नहीं, पॉलिसी से होगा।”
राहुल से 4 दिन में दो बार की थी मुलाकात
– इससे पहले सिद्धू ने राहुल गांधी से उन्होंने 4 दिन में 2 बार मुलाकात थी। राहुल के साथ फोटो ट्वीट कर सिद्धू ने लिखा, ”एक नई पारी की शुरुआत। अब फ्रंट फुट पर… पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी की जीत जरूर होगी।”
– सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”ये आप तय कर लो कि कैकेयी कौन हैं? ये आप देख लो कि पंजाब में मंथरा का रोल किसने निभाया। सवाल ये है कि क्या ये सिद्धू की निजी लड़ाई है। ये पंजाब के अस्तित्व, गैरत की लड़ाई है। एक माध्यम चाहिए था, मिल गया।”
– “‘अब अलख जगाऊंगा। पंजाब हमारा गौरव है। किसान को भिखारी बना दिया। क्या किसी को हलाहल विष नहीं पीना होगा।”