मुंबई। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर संकट के बादल छंट गए हैं। आज फिल्म के निर्माता-निर्देशक करण जौहर और महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के सुप्रीमो राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की जिसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। इस मुलाकात में करण जौहर ने एमएनएस की मांगें मान लीं।ae-dil

आज सुबह करीब 9 बजे राज ठाकरे और करण जौहर सीएम फडणवीस से मुलाकात करने पहुंचे। बैठक में प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट भी मौजूद थे। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, सज्जाद नाडियावाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो के विजय सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। वहीं राज ठाकरे के साथ एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे और अमेय खोपकर भी सीएम आवास  पहुंचे।

मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि सीएम फडणवीस से बातचीत काफी सार्थक रही। मैं भारतीय हूं और भारतीय भावनाएं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैंने गिल्ड की तरफ से सीएम और राज ठाकरे को भरोसा दिया है कि भविष्य में पाक कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेंगे।

मुकेश भट्ट ने कहा, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शुरूआत में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष उल्लेख करने का निर्णय लिया है। हम आर्मी वेलफेयर फंड में भी योगदान करेंगे।

मुकेश भट्ट ने कहा कि हमने सीएम को कहा कि हम सब भारतीय हैं। राज ठाकरे से हमने कहा कि वह सबके बारे में सोचें। आने वाले वक्त में हम किसी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। फिल्म शुरू होने से पहले शहीदों को श्रद्धांजली देने वाली प्लेट चलेगी। फिल्म चले या ना चले. लेकिन करण ने वादा किया है कि आर्मी के वेलफेयर के लिए योगदन करेंगे। बिना किसी अड़चन के यह फिल्म रिलीज होगी।

5 करोड़ देने होंगे

वहीं जिन फिल्मों में पाक कलाकार हैं उन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपये देने की मांग राज ठाकरे ने रखी है। करण जौहर ने राज ठाकरे की ये मांग मान ली है। फिल्म हिट हो या ना हो, लेकिन वह 5 करोड देंगे।

राज ठाकरे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी जब चाहते हैं आपकी फिल्में और चैनल्स बैन कर देते हैं। आप लोगों को ही इतनी आतुरता क्यों है। ये बात मैंने मुकेश भट्ट और उन लोगो से कही। प्रोड्यूसर्स गिल्ड हमें लिखकर दे कि भविष्य में हम कभी भी पाकिस्तानी कलाकार या टेकनीशियंस को नहीं लेंगे। मैंने ये भी कहा है कि प्रायश्चित के तौर पर 5 करोड़ रुपए आर्मी वेलफेयर को दें, मनोहर पर्रिकर को चेक सौंपें। ये मैंने उनसे कहा है, मगर आगे वो कितना देंगे ये उन पर है। ये हमारी संपूर्ण विजय है। मुझे नहीं लगता कि उस पिक्चर को लोग देखने नहीं जाएंगे।

सिंगल स्क्रीन्स पर मुश्किल बरकरार

वहीं सिंगल स्क्रीन्स में अभी भी ऐ दिल है मुश्किल रिलीज नहीं होगी। सिंगल स्क्रीन्स एसोसिएशन के मुताबिक वो अब भी अपनी बात पर कायम है और फिल्म रिलीज नहीं करेंगे। महाराष्ट्र, गुजरात, कनार्टक और गोवा के सिंगल स्क्रीन्स में ऐ दिल है मुश्किल रिलीज नहीं होगी।

इससे पहले मुकेश भट्ट ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि अब पाकिस्तानी कलाकारों को सात जन्मों में भी फिल्मों में नहीं लिया जाएगा। करण जौहर पहले ही इसे लेकर एक वीडियो जारी कर चुके हैं। उन्होंने इस वीडियो में ऐलान किया था कि भविष्य में वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में नहीं करेंगे। करण ने कहा कि उनके लिए देश पहले है। मैं भविष्य में अपनी फिल्मों में पाक कलाकारों को नहीं लूंगा। मौजूदा दौर में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना मुश्किल है। करन ने कहा कि मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं। मैं एंटी नेशनल नहीं हूं।