बीते 5 दिन में चायवाले से मिली 1700 करोड़ की प्रॉपर्टी, छापेमारी जारी...

सूरत। गुजरात के सूरत में चायवाले से फाइनेंसर बने किशोर भजियावाला के घर और दफ्तर से रोज लाखों का माल बरामद हो रहा है।  आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उसकी 1700 करोड़ की संपति का पता चला है। आयकर विभाग ने उसके पास से 150 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं और ये छापेमारी अभी खत्म नहीं हुई है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अभी तक भजियावाला के पास से 150 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं जिसकी बाजार कीमत 1500 से 1700 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि ये प्रॉपर्टी किसने नाम है? आयकर विभाग को शक है कि किशोर भजियावाला ने अलग-अलग नाम से ये प्रॉपर्टी खरीदी है।