दिल्‍ली उपचुनाव में आप ने मानी हार, राजौरी गार्डन से बीजेपी और अकाली आगे

राजौरी गार्डन उपचुनाव: बीजेपी और अकाली प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस यहां दूसरे नंबर पर जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. उधर, दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपचुनाव में हार मान ली है और कहा कि अगले चुनाव पर अब ध्‍यान देंगे.

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बस थोड़ी देर में आ जाएंगे. फिलहाल शुरुआती रुझानों में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा आगे चल रहे हैं. जबकि आप यहां तीसरे नंबर पर चल रही है.

राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव 9 अप्रैल को हुए थे. यहां करीब 1.6 लाख मतदाता हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस सीट के खाली किए जाने के बाद यहां चुनाव हुए थे. जरनैल सिंह विधायक के पद से इस्तीफा देकर पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे थे.