जम्मू में डबल अटैक: नगरोटा में सेना पर हमला, मुठभेड़ में 3 जवान घायल, सांबा में 2 आतंकी ढेर

नगरोटा: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जम्मू-कश्मीर की नगरोटा तहसील से जहां सेना के कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है. कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर बम फेंक दिया है. ये आतंकी सेना की यूनिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है.

सेना पर हमले को देखते हुए नगरोटा तहसील के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं सेना और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

मले के बाद से नगरोटा इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सेना की यूनिट पर सुबह 5 बजे हमला हुआ था. इलाके में अभी भी फायरिंग की आवाज़े आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है.  नगरोटा सेना की 16वीं पलटन का मुख्यालय है. हमले को देखते हुये जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है.  जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘‘आतंकी हमले के मद्देनजर नगरोटा तहसील में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.’’ जम्मू शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

 चमलियाल में BSF की टुकड़ी पर हमला

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के समूह के साथ आज हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. वहीं दो आतंकियों को मार गिराया गया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल सुबह सांबा जिले के चांबिलियाल-रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को संदिग्ध आतंकवादियों के समूह की गतिविधि का पता चला था.