अहमदाबाद। पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर राज्य सरकार ने एक ओर बोझ डाल दिया है। गुजरात में आनंदीबेन सरकार ने मंगलवार रात से पेट्रोल व डीजल पर लगाया जाने वाला टैक्स बढ़ा दिया है।
पेट्रोल के वैट में एक फीसद की बढोतरी कर 23 फीसद तथा सेस में 2 फीसद की बढ़ोतरी कर 4 फीसद कर दिया है। यानी पेट्रोल पर प्रति लीटर एक रुपये 90 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल के वैट में 3 फीसद की बढ़ोतरी कर 24 फीसद तथ सेस में 1 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। डीजल में प्रति लीटर एक रुपये 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही पेट्रोल एक रुपये 90 पैसे बढ़कर 62.12 तथा डीजल एक रुपये 82 पैसे बढ़कर 50.13 रुपये हो गया है।
सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ने बताया कि जुलाई 2014 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट होने से राज्य सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गुजरात की तुलना में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, गोवा, केरल, कर्नाटक, तेलगांना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल तथा हरियाणा में अधिक टैक्स वसूली होती है।