अशोक गहलोत
आम चुनाव की तरीखें घोषित करने में हुई देरी और नतीजे मई के आखिर तक खिंच जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों की तारीखें और घोषणा को देखे तो देर हुई है। 2009 में चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीखें 2 मार्च को और 2014 के चुनाव की घोषणा 5 मार्च को हुई थी।

आम तौर पर मार्च के प्रथम सप्ताह में तारीखों की घोषणा हो जाती थी। कांग्रेस ने इस आयोग की ओर से की देरी पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि तारीख घोषित करने को लेकर आयोग पर सरकार का दबाव था।

उनका कहना है कि पहले 8 को फिर 9 मार्च को इसकी घोषणा हो जानी थी लेकिन जब प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम और घोषणाएं समाप्त हो गई उसके बाद आयोग ने तारीखें घोषित की हैं।