उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. कड़ाके की ठंड की वजह से उत्तराखंड में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.अधिकारियों के मुताबिक कड़ाके की ठंड की वजह से मंगलवार तक हल्द्वानी में दो, नैनीताल में तीन, भीमताल, बागेश्वर इलाके में छह और कुमाओं इलाके में करीब तेरह लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

बागेश्वर और अलमोड़ा में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जानकारों का कहना है कि इस इलाके में दिसंबर महीने में बर्फबारी इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी. अनमोड़ा और पिथौरागढ़ का तामपान 1 डिग्री से माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है.

उत्तराखंड से चली ठंडी हवाओं का असर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है. बुधवार को लखनऊ में इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. बुधवार को लखनऊ का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.