उद्घाटन के बाद लोगों का अभिवादन करते मोदी।उद्घाटन के बाद लोगों का अभिवादन करते मोदी।
असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल के धेमाजी जाने के लिए करीब 880 किमी की यात्रा करनी होती थी। पुल बनने से यह दूरी 180 किमी हुई।
इंजीनियरों के मुताबिक, इस पुल की मियाद 120 साल है।
  • बोगीबील देश का सबसे लंबा रेल-रोड पुल, लड़ाकू विमान भी कर सकेंगे लैंडिंग
  • पुल की लंबाई 4.94 किमी, 5920 करोड़ रु. आई लागत
  • 1997 में एचडी देवेगौड़ा ने किया था शिलान्यास, वाजपेयी ने शुरू करवाया काम

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर असम के डिब्रूगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन किया। यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा। पुल की लंबाई 4.94 किमी है। एक अफसर के मुताबिक- 25 दिसंबर को सरकार गुड गवर्नेंस दिवस मना रही है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को पुल की सौगात दी। पुल से मिलिट्री टैंक गुजर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान भी पुल पर लैंड कर सकते हैं।