जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में असहिष्णुता का मुद्दा गरमाया हुआ है। अब अदाकारा काजोल ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की उस बात को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत में मन की बात कहना मुश्किल है।

काजोल ने आज कहा, मन की बात कहने में मुझे कोई परेशानी नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में कोई असहिष्णुता नहीं है।

हालांकि अभिनेत्री ने यह जरूर कहा कि कई विषयों पर लोग अनावश्यक रूप से संवेदनशील हो गए हैं। इसलिए एक-एक शब्द नापतोल कर बोलना पड़ता है, बोलें कि नहीं बोलें। सुनने वाला भी एक-एक शब्द के अलग-अलग अर्थ निकाल रहा है। लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम अच्छा बोलें और संवेदनशील रहें।

करण जौहर पर बोले वीके सिंह, मुझसे मत पूछो, जाकर उसकी पिटाई कर दो

क्या कहा था करण जौहर ने

करण जौहर ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा था कि भारत में मन की बात कहना बहुत मुश्किल है।उनके मुताबिक , आप मन की बात कहना चाहते हैं और अपनी निजी जिंदगी के राज खोलना चाहते हैं तो भारत सबसे मुश्किल देश है। मुझे तो लगता है जैसे हमेशा कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा करता रहता है। किसी को पता नहीं कब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए।