केंद्रीय शहरी विकास एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी स्मार्ट शहरों की तीसरी सूची में उज्जैन का चयन कर लिया गया है। इससे शहर के विकास को पंख लगने की आस बंधी है।

उज्जैन को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने केंद्र सरकार को 2318 करोड़ स्र्पए का ड्राफ्ट बनाकर भेजा था, जिसे मंत्रालय ने हरी झंडी देते हुए देश की 27 स्मार्ट सिटी की चयन सूची में तीसरे पायदान पर स्थान दिया है। कंसलटेंट उपेंद्र मेहता ने बताया अब जल्द ही स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) बोर्ड और एडवाइजरी फोरम का गठन होगा।

images

इनके मार्गदर्शन में विकास कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनेगी, जिसकी मंजूरी के बाद शहर को स्मार्ट बनाने के काम होंगे। फर्स्ट फेज में विकास कार्य कराने को 200 करोड़ रुपए मिलेंगे। उसके बाद ग्रांट स्वरूप 1 हजार करोड़ स्र्पए मिलेंगे।

प्रोजेक्ट कास्ट का शेष पैसा एसपीवी को अमृत, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, आयुष जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं, ग्रांट, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप, जनसहयोग, यूजर्स चार्जेस आदि के रूप में जुटाना होगा।