कांकेर। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मूल्यांकन केन्द्र में जंचने के लिए पहुंची 12वीं की अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में एक छात्रा द्वारा लिखी गई बातें मूल्यांकनकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

इसमें छात्रा ने प्रश्नों का उत्तर लिखने की बजाय मूल्यांकनकर्ता से बार-बार पास करने की विनती की है। छात्रा ने हिन्दी में लिखकर यह निवेदन किया है।

उसने लिखा है कि वह कॉलेज पढ़ना चाहती है। पास नहीं हो पाएगी तो घरवाले उसकी शादी कर देंगे। उसने अच्छे नंबर देने की भीख भी मांगी है।

इतना ही नहीं, उसने मूल्यांकनकर्ता के लिए यहां तक लिखा है कि अपनी बेटी समझकर ही उसे पास कर दें। एक पृष्ठ में उसने छह बार प्लीज सर लिखकर यह निवेदन किया है।